गंगोदक सवैया- अनिता मंदिलवार सपना
गंगोदक सवैया
मापनी-
212 212 212 212, 212 212 212 212
मात हंसासना आप मेरी सुनो, भक्त हूँ माँ कहूँ क्या तुझे शारदे ।
ज्ञान दे दो मिटे आज अज्ञानता, प्रार्थना है यही, ज्ञान माँ चार दे ।
छंद की ये विधा सीख लूँ मैं यहाँ, छांदसी काव्य का माँ अभी सार दे।
साधना लेखनी की चले जो अभी, शब्द हो सारथी काज को पार दे ।
अनिता मंदिलवार सपना

वाह! उत्तम! 👏👏
ReplyDelete